Saturday, February 4, 2017

Hope to meet you...!!

Hope.....is being able to see that there is light despite all of the darkness!!

As they say love recognizes no barriers, it jumps hurdles, leaps fences, penetrates walls to arrive at it's destination full of Hope. However painful and scary all the acts were, the love never stops.

Similar is the pain of the lover who sees only darkness and pain, separation, lives like a hermit and still hopes for the dawn, hopes to meet the love of the life.

Live for love!!

Picture Credit: my husband, Location: Chail, Himachal Pradesh

"रोज़ नयी एक आस लगाती
रोज़ आशा के दीप जलाती
एक बार जो तुम आ जाते
सात सुरों की सरगम गाती
ताक रही हूँ राह तुम्हारी
आ जाओ अब तुम ओ साथी,
फिर निशा की प्राची होती
होती रात की चांदनी
फिर सजती मैं रात की रानी सी
महकाती सारी यामिनी,
जगमग करते तारे होते
और बिखरती चांदनी
तारों की ओढ़नी ओढ़े
रास नेह संग खूब नचाती
अब तो आजा मेरे साथी,
इस से पहले छूटें सांसें
या फिर टूटे आस सारी
नीर भरे नयनों से मैं
बैठी तकती राह तुम्हारी,
बिंदिया रूठी रूठा कँगना
भूल गयी मैं सजना संवारना
रात भी अब तो घट रही है
भोर भी देखो फट रही है,
सही न जाये अब ये दूरी
उधर तुम अधूरे
इधर मैं अधूरी
ओ मेरे साथी अब आ भी जा
इस बैरागन की प्यास बुझा...."
 

No comments:

Post a Comment