Don't be afraid, he murmured slowly, we are together and always will be. We belong to each other.
I was overwhelmed by these words. This moment was so perfect, so right, there was no way to doubt it. He was with me, very much with me, in this very moment, holding on to my hand, listening to my breathe in this silence.
It felt like everything around us was telling me, this is it, this is what I was seeking for, this is what I needed, this is perfect.
"Forever," indeed.
"Stay with me, always...even if its in the dreams...!!"
Image by: Man in Life. Location: Binsar, Uttarakhand. Year: 2021
"कट गयी कुछ रात, तेरे साथ, करते बात साथी
कट गयी कुछ रात
रह गयी फिर भी ह्रदय में ह्रदय की बात साथी
कट गयी कुछ रात
मैं नहीं पहचान पायी, प्यार के संसार का सुख
एक क्षण को भी,
मिलन के तार की झंकार का सुख
मैं सदा से ही विरह की राह में चलती रही हूँ
स्वप्न में भी मैं नहीं छू पायी, प्रथम अभिसार का सुख
आंसुओं में ढल गयी मेरी सुनहरी रात साथी
कट गयी कुछ रात
रह गयी फिर भी ह्रदय में ह्रदय की बात साथी
चाहते हो मैं तुम्हारे प्यार की दुनिया बसाऊं
चिर विदाई के क्षणों में, मधु मिलन के गीत गाउँ
तड़प की आँधियों में स्नेह का दीपक जलाऊँ
मन सदा रोता रहे, पर मैं निरंतर मुस्कुराऊँ
अग्नि से उत्पन्न हो सकता नहीं जलजात, साथी
कट गयी कुछ रात
रह गयी फिर भी ह्रदय में ह्रदय की बात साथी
तृप्ति की दो बूँद पाने के लिए दिन रैन रोकर
स्वाति की रसा लगाए थी कि जो सुख चैन खोकर
याचना पर था जिसे अपनी अटल विश्वास कल तक
आज बैठा रह गया मन का पपीहा मौन होकर
जब हुआ यह ज्ञात
प्यासी है स्वयं बरसात साथी
कट गयी कुछ रात
रह गयी फिर भी ह्रदय में ह्रदय की बात साथी..."
Thank you so much
ReplyDeleteSo accurate with precision perfectly drafted lines reflecting the joy of journey called LIFE
ReplyDeleteThat's a beautiful compliment, thank you so much and apologies for such late revert
DeleteYou must publish your poetry collection book
ReplyDeleteThank you so much but there are many excellent writers than me, I wonder if anyone will be interested to publish my work.Thank you for dropping by.
ReplyDelete