Well, this must be love...!!
I am traveling, having fun time and all I can think of is Holi with my Love!! Am sure this is Love.
Running short of time but thought of wishing you all a very happy, colorful and safe Holi.
![]() |
Pic credit: myself :-) |
''बहक गया मन मेरा,
देख सुनहरी धूप और मंद बयार,
चहक चहक देखूं मैं चहुँ ओर, छतनार
मन साथी खोज रहा,
ठगिनी बहे बयार
कहीं पीले टेसू से सजी धरती,
कहीं लाल पलाश लगाए आग,
भीगे यह तन, पर पलक ना भीगे आज
झुके नैन, झुकते जाए
सफ़ेद तन पे, चुनरी लाल सलाज,
कहीं बिखरे गुल मोहर, कहीं अमलतास
कभी खनक चूड़ियों की, कभी ढोलक की थाप
सुबह सुहानी आप से, श्याम सलोनी छाप,
ऐसे खेलूँ फाल्गुन मैं आज,
बुझ जाए इन नैनन की प्यास...."
देख सुनहरी धूप और मंद बयार,
चहक चहक देखूं मैं चहुँ ओर, छतनार
मन साथी खोज रहा,
ठगिनी बहे बयार
कहीं पीले टेसू से सजी धरती,
कहीं लाल पलाश लगाए आग,
भीगे यह तन, पर पलक ना भीगे आज
झुके नैन, झुकते जाए
सफ़ेद तन पे, चुनरी लाल सलाज,
कहीं बिखरे गुल मोहर, कहीं अमलतास
कभी खनक चूड़ियों की, कभी ढोलक की थाप
सुबह सुहानी आप से, श्याम सलोनी छाप,
ऐसे खेलूँ फाल्गुन मैं आज,
बुझ जाए इन नैनन की प्यास...."
Hope you had a nice time on Holi. Love ya
ReplyDelete