Saturday, December 3, 2022

बस एक बार...

"You know you really miss someone when you crave something so simple such as their voice"
Image courtesy : Man in Life, Location: Lodhi Garden, New Delhi
 
 
"आज लिखीं तुमसे जुड़ी कुछ बातें
तुमसे जुड़े कुछ जज़्बात
मेरे दिल के अहसास
वो पहली मुलाक़ात

उन बातों में बहुत प्यार भरा था
कहीं कहीं तकरार लिखा था
कुछ गुज़रा हुआ कल लिखा था
कुछ ठहरा हुआ आज लिखा था

एक अनदेखा सा ख्वाब तू
अनसुना साज़ था तू
मेरी मुहोब्बत का अंदाज़ था
मेरे लिए बस खास था तू

चले आओ बस अब
की कलम की स्याही सूखी जाती है
दिल की वीरान दुनिया
बंजर हुई जाती है

बस एक बार
अब चले आओ तुम. .."