There's no need to search for love, it happens!! And when it happens, it just happens. You don't need any plan, you don't need to search for it. In a single flashing, throbbing, moment it happens.
" Love happens only once, rest is called life..."
![]() |
Pic Courtesy : Man in Life, Location: Somewhere in Binsar,UK, Year: 2021 |
"ह्रदय में होते ही अत्यंत मधुर पीड़ा का प्रादुर्भाव
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार
धरा पर सिंधु गगन में चाँद
राह में आंधी औ तूफ़ान
मिलन की आशा उर में लिए
सुबह से हो जाती हैं सांझ
गगन में देख रजत का थाल
सिंधु के अंतर को तत्काल
तरंगित कर देता है कौन
स्वयं उठने लगता है ज्वार
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार
पवन इस पार, सुमन उस पार
इधर उन्माद , उधर श्रृंगार
परस्पर दोनों का संयोग
सुनहरी सपनों का संसार
महा उन्मत्त प्रवासी पवन
कुसुम कलियों का जीवन प्राण
चूमने को कलिका के अधर
यथात पल्लव का परिधान
ह्रदय में यदि है परस्पर प्रेम
हो जाती हैं आँखें चार
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार
शिथिल है पवन, सरोवर शांत
प्रकम्पित क्यों
भावना के द्वार
मिलन इच्छुक बंदी
खोलता पंखुड़ियों के द्वार
सिहर उठते हैं अपने आप
झुकी पलकों के द्वार
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार..."
No translation, as I may not be able to do justice while translating.