Falling in love is like holding onto sand in your hand, first it makes you feel good, brings smile to you, lightens the world around you and then it start slipping out of your hand and finally it goes off, leaving you with emptiness and lot of pain.
"Nothing lasts forever, neither love nor pain..."
Image courtesy: Man in Life, Location: Binsar, Uttarakhand, Period: Year 2021 |
जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर
अमा की कलुषित यमा के ,
कृष्ण आँचल में भरे से ,
घोर तम की क्रूर आँखों का
खटकता ख़ार बनकर
जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर
किस विरहिणी प्रेयसी की ,
मिलन की आशा नदी की ,
डूबती जर जर तरी की ,
टूटती पतवार बनकर
जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर
किस अभागिन दीन दुखिया,
व्यथित हृदया, रुद्ध कंठा,
बाल विधवा के रुदन का ,
मौन हाहाकार बनकर
जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर