Saturday, December 3, 2022

बस एक बार...

"You know you really miss someone when you crave something so simple such as their voice"
Image courtesy : Man in Life, Location: Lodhi Garden, New Delhi
 
 
"आज लिखीं तुमसे जुड़ी कुछ बातें
तुमसे जुड़े कुछ जज़्बात
मेरे दिल के अहसास
वो पहली मुलाक़ात

उन बातों में बहुत प्यार भरा था
कहीं कहीं तकरार लिखा था
कुछ गुज़रा हुआ कल लिखा था
कुछ ठहरा हुआ आज लिखा था

एक अनदेखा सा ख्वाब तू
अनसुना साज़ था तू
मेरी मुहोब्बत का अंदाज़ था
मेरे लिए बस खास था तू

चले आओ बस अब
की कलम की स्याही सूखी जाती है
दिल की वीरान दुनिया
बंजर हुई जाती है

बस एक बार
अब चले आओ तुम. .."

Sunday, March 27, 2022

कौन करता है किसी को प्यार...!! (Love happens...!!!)

 There's no need to search for love, it happens!! And when it happens, it just happens. You don't need any plan, you don't need to search for it. In a single flashing, throbbing, moment it happens.

" Love happens only once, rest is called life..."

Pic Courtesy : Man in Life, Location: Somewhere in Binsar,UK, Year: 2021

 

"ह्रदय में होते ही अत्यंत मधुर पीड़ा का प्रादुर्भाव
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार
धरा पर सिंधु गगन में चाँद
राह में आंधी औ तूफ़ान
मिलन की आशा उर में लिए
सुबह से हो जाती हैं सांझ
गगन में देख रजत का थाल
सिंधु के अंतर को तत्काल
तरंगित कर देता है कौन
स्वयं उठने लगता है ज्वार
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार
पवन इस पार, सुमन उस पार
इधर उन्माद , उधर श्रृंगार
परस्पर दोनों का संयोग
सुनहरी सपनों का संसार
महा उन्मत्त प्रवासी पवन
कुसुम कलियों का जीवन प्राण
चूमने को कलिका के अधर
यथात पल्लव का परिधान
ह्रदय में यदि है परस्पर प्रेम
हो जाती हैं आँखें चार
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार
शिथिल है पवन, सरोवर शांत
प्रकम्पित क्यों
भावना के द्वार
मिलन इच्छुक बंदी
खोलता पंखुड़ियों के द्वार
सिहर उठते हैं अपने आप
झुकी पलकों के द्वार
प्यार हो जाता है स्वयमेव , कौन करता है किसी को प्यार..." 
 
 
No translation, as I may not be able to do justice while translating.

 

Monday, January 3, 2022

जल रहीं किस के विरह में....( Nothing lasts forever, neither love, nor pain...)

Falling in love is like holding onto sand in your hand, first it makes you feel good, brings smile to you, lightens the world around you and then it start slipping out of your hand and finally it goes off, leaving you with emptiness and lot of pain.

"Nothing lasts forever, neither love nor pain..."

Image courtesy: Man in Life, Location: Binsar, Uttarakhand, Period: Year 2021



जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर
अमा की कलुषित यमा के ,
कृष्ण आँचल में भरे से ,
घोर तम की क्रूर आँखों का
खटकता ख़ार बनकर
जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर
किस विरहिणी प्रेयसी  की ,
मिलन की आशा नदी की ,
डूबती जर जर तरी की ,
टूटती पतवार बनकर
जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर
किस अभागिन दीन दुखिया,
व्यथित हृदया, रुद्ध कंठा,
बाल विधवा के रुदन का ,
मौन हाहाकार बनकर
जल रहीं किस के विरह में आंसुओं की धार बनकर